बरेली। उत्तर प्रदेश में चावल नगरी नाम से महसूर रिछा में सैकड़ों चावल मिल हैं जो पूरे भारत में अच्छे चावल की सप्लाई करते हैं। रविवार दिया रात हुई बारिश से सभी जलमग्न हो गए और चार फीट गहरे पानी में डूब गए। बताया जा रहा है कि मिलों में करोड़ों का चावल रखा हुआ था जो पानी भर जाने से खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि रिछा में नाला बंद होने से पूरे रिछा पानी में समा गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। दुकानदारों की दुकानों में पानी भर गया व लोगों के घरों में भी पानी भरा है। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने परीक्षा के बारे में जाता है लोगों से हाल-चाल जाना है तथा प्रशासन से नालों की सफाई कराने की मांग की है। खाद की एक दुकान में पानी भर जाने से एडवोकेट लईक अहमद और सभासद तौफीक अहमद ने सर पर लाद कर खाद के कट्टे बाहर निकलवाए।
