एडिटर सूरज सागर
बरेली। दिनांक 25/12/2024 को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पार्क में यूटा भोजीपुरा कार्यकारिणी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में शिक्षकहितों से संबंधित अनेक विषयों पर गहन चर्चा के उपरांत ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार हेतु उपस्थित सभी सदस्यों ने सहमति प्रदान की।उक्त के क्रम में श्रीमती मीनू कश्यप (स0अ0), सुश्री मीतू राठौर(स0अ0) श्रीमती शिप्रा सिंह(स0अ0) एवं श्रीमती आकांक्षा (स0अ0) को संगठन के महत्वपूर्ण पद ब्लॉक उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
साथ ही श्री प्रदीप कुमार को उपाध्यक्ष पद से पदोन्नत कर ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्री क्षेत्रपाल गंगवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद से पदस्थापित कर ब्लॉक कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।सभी नवीन पदों पर आसीन पदाधिकारियों से संगठन को ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु शुभकामनाएं प्रदान की गईं।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, ब्लॉक मंत्री एवं जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र गंगवार वीरू, प्रदीप कुमार, अमर सिंह, क्षेत्रपाल, प्रेमवीर, सीरत खान, सूर्य प्रकाश पुष्कर, झांझन लाल यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।