हरियाणा/हिसार : शहरी स्थानीय निकाय राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि भाजपा सरकार अंत्योदय की विचारधारा के अनुरुप जरूरतमंद लोगों को योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम निरंतरता में कर रही है। इसी कड़ी में आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत नए लाभार्थियों, डा. बीआर अंबेडकर योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/अधिकार पत्र वितरित करने का काम किया गया है।

राज्यमंत्री सुभाष सुधा रविवार को राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कही। यहां पहुंचने पर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने मुख्यातिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया।राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने उपस्थित लाभार्थियों को इन योजनाओं का लाभ मिलने पर बधाई देते हुए कहा कि आज हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन को सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के माध्यम से नई-नई सौगात देने का काम किया जा रहा है।

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, डा. बीआर अंबेडकर योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं है। इन योजनाओं से लाभ मिलने से निसंदेह लाभार्थियों का जीवन स्तर पर ऊंचा उठेगा। उन्होंने कहा कि आज योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 3133 नए लाभार्थी, जिनकों करीब 94 लाख रुपए की पेंशन सीधा उनके खातों में 1 जुलाई को स्थानांतरित हो जाएगी, इसी प्रकार डा. बीआर अंबेडकर नवीकरण योजना के तहत 36 लाभार्थियों को करीब 28 लाख 80 हजार रुपए की राशि मकान की मुरम्मत के तहत व मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 269 लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए करोड़ों रुपए की राशि सीधा उनके खातों में स्थानांतरित हो जाएगी। इन तीनों योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्य अतिथि ने स्वीकृति पत्र/अधिकार पत्र सौंपने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!