संवाददाता सूरज सागर।

बरेली। जनपद बरेली में राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन नमामि गंगे एवं ग्रामीण जिला पूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा हर घर जल जल जीवन मिशन उत्तर प्रदेश सरकार का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का विधिवत संचालन जनपद बरेली में जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता कुमकुम गंगवार के निर्देशो के अनुसार और डी पी एम यू की देख रेख में किया जा रहा है। विकास खण्ड रामनगर, मझगांव , आलमपुर जाफराबाद,क्याराफरीदपुर , बिथरी चयनपुर, भुता, भदपुरा, नवावगंज, दमखोदा, बहेड़ी,शेरगढ़, भोजीपुरा,फतेहगंज प.,मीरगंज, के मुख्यालय में 10/8 होर्डिंग लगवाने के कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें में जल जीवन मिशन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए एवं आम जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के लिए 10/8 होर्डिंग लगवाने के कार्य ब्लॉक मुख्यालय पर लगा कर आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है।, इस कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी पंचायत के सहयोग से उपरोक्त कार्यक्रम का विधिवत आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की गुणवत्ता को देखने का कार्य डी पी एम यू से द्वारा किया जा रहा है उपरोक्त कार्यक्रम में सहयोगी संस्था एप्पिनवेंटिव टेक्नोलॉजीज प्रा० लि ० नोएडा के जिला समन्वयक दिनेश कुमार सिंह द्वारा विधिवत और सुव्वस्थित संपन करवाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!