बिशारतगंज (सददाम खान)थाना क्षेत्र के ग्राम इस्माइलपुर के पास बन रही फैक्ट्री में स्थानीय लोगों को काम देने को लेकर युवा नेता मुदित प्रताप सिंह ने आगामी निश्चित तारीख को फैक्ट्री के गेट पर धरना देने का ऐलान किया है और मांग की है कि इस क्षेत्र में फैक्ट्री बन रही है तो इसी क्षेत्र के लोगों को फैक्ट्री में लगाया जाए किससे क्षेत्र के लोगों की बेरोजगारी दूर हो सके इसी समस्या को लेकर युवा नेता का समर्थन का ऐलान बेहटा बुजुर्ग मढ़ी के व क्षेत्र वासियों के शुभचिंतक समस्याओं का निराकरण कराने वाले तपस्वी योगी विजय देवनाथ महाराज ने भी कर दिया है इसी को लेकर मुदित प्रताप सिंह ने मढ़ी पर पहुंचकर योगी विजय देवनाथ महाराज से पैर छूकर आशीर्वाद लिया और विचार विमर्श भी किया योगी महाराज ने कहा कि मैं हमेशा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए तात्पर् हूं और रहूंगा मैं भी धरने पर बैठकर जनता की समस्याओं के लिए साथ रहूंगा महाराज ने आशीर्वाद दिया।