बरेली/देवरनियां। आकांक्षी ब्लाक के परिषदीय विघालयों में पढने वाले नौनिहालों को पौष्टिक भोजन कराकर सुधार कराने के लिए आकांक्षी ब्लाक दमखोदा के चयनित आदर्श कंपोजिट विघालय अभयपुर में मंगलवार को तिथि भोजन का आयोजन किया गया।विघालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक और प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के निर्देश में ग्राम प्रधान श्रीमती कुसुमा देवी द्वार आयोजित हुए तिथि भोजन का भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष विजय गंगवार और एस एम सी अध्यक्ष तकी रजा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। विनोद वर्मा ने बताया कि बच्चे पौष्टिक भोजन आनंद लेकर बेहद प्रशंस नजर आए। विनोद वर्मा ने इसके लिए ग्राम प्रधान का आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय है कि इसके पीछे शासन की मंशा जन समुदाय और विघालयों के बीच बेहतर तालमेल बनने और मिडडेमिल के रुप में हर रोज मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार कराना है। तिथि भोजन के तहत बच्चों को पुडी सब्जी खिलाई गई। इस दौरान शिक्षक सौरभ गंगवार, विशु गर्वियाल, सुषमा स्वराज, प्रतिभा गंगवार आदि मौजूद रहे।