गुन्नौर। शहीदों के सम्मान में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किसान नेता वीरेश यादव शंकर सिंह नरेंद्र यादव राजेश यादव आदि के नेतृत्व में युवाओं ने देशभक्ति – किसान क्रांति – अमर बलिदानियों के गानों पर हाथों में तिरंगा झंडा लेकर जेसीबी व सैकड़ों मोटरसाइकिलों तथा गाडियों के काफिले के संग बहुत ही जोश – उल्लास के साथ में निकलीं एवं किसानों की बिजली विभाग, यारा फैक्ट्री दूर्षित पानी, आवारा गोवंश, मिट्टी भराव, चकबंदी, राशन विभाग , बबराला रेलवे फाटक जाम आदि की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन एसडीम गुन्नौर के नाम तहसीलदार महोदया को सोपा किसान नेता वीरेश यादव ने तहसील परिसर गुन्नौर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा आजादी के अनेकों वर्षों बाद भी जो देश का अन्नदाता हैं वो पूर्ण रूप से आज़ाद नहीं हैं गरीब किसानों पर प्रशासन – कर्मचारियों द्वारा उत्पीड़न किया जाता हैं एवं उनकी कोई भी समस्या पर महत्व नहीं दिया जाता हैं हमारा देश अंग्रेजों से तो आजाद हो गया लेकिन शासन – प्रशासन से आजाद नहीं हुआ हैं आज भी हमारे किसान भाई अपनी समस्याओं को लेकर दर – दर भटकते रहते हैं।

उनकी कोई भी सुनने वाला नहीं हैं उन्होंने कहा हम सभी किसान भाईयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन रात साथ खड़े रहेंगे युवा नेता नरेंद्र सिंह यादव ने तहसीलदार को किसनों की बिजली की समस्याओं से अवगत कराया उन्होंने कहा किसानों पर फर्जी मुकदमा लगाए गए हैं उनको खत्म किया जाए बिजली विभाग की मनमर्जी लूटपाट बंद की जाए इस अवसर पर कैप्टन सर्वेश यादव नवनीत गाँधी समाज सेवक जयपाल सिंह सत्यवीर यादव अनिल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से रहें।