बरेली/देवरनियाँ। गौकशी की घटना में फरार चल रहे शातिरों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में दो तस्करों के पैर में गोली लग गई। एक दरोगा और सिपाही भी घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए सी एच सी बहेड़ी ले जाया गया।गुरुवार सुबह करीब 5.30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दी। जवाब कार्रवाई में पुलिस की गोली ताहिर और यासीन के पैर में लगी।

पुलिस ने ताहिर, यासीन और चांद बाबू को देवरनियां कोतवाली क्षेत्र के रोहली मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया और मौका पाकर एक तस्कर फरार हो गया। मुठभेड़ में दरोगा मनोज कुमार और सिपाही अंकित भाटी भी घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बहेड़ी ले जाया गया। तस्करों के पास से 2 तमंचा, 4 कारतूस, 3 खोखा और गोकशी के उपकरण बरमाद हुए हैं।तस्करी में कई लोग शामिल गिरफ्तार के बाद चांद बाबू से पुलिस ने पूछताछ की तो गौकशी में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। रवीन्द्र सिंह पुत्र मेवाराम, प्रताप सिंह पुत्र मेवाराम, सतेन्द्र पुत्र जयपाल ग्राम पंचायत शरीफनगर कोतवाली देवरनियां, चांद बाबू पुत्र मो रफी निवासी ग्राम गुनाहटू कोतवाली देवरनियां, शादाब पुत्र शमशुल इस्लाम निवासी ग्राम पंचायत जादौपुर थाना भोजीपुरा, बब्लू पुत्र बाबू निवासी ग्राम गुनाहटू कोतवाली देवरनियां शामिल हैं। चांद बाबू, यासीन और ताहिर का आपराधिक इतिहास रहा है। तीनों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। 16 जुलाई को कोतवाली देवरनियां के क्षेत्र ग्राम शरीफनगर के जंगल में गौकशी की घटना को भी अंजाम दिया था । इसके बाद पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!