रिपोर्ट विकास कुमार बदायूं।
बदायूं। ब्लॉक जगत के ग्राम पंचायत खिरिया राहुल की गौशाला में तीन गोवंश की मौत हो गई ग्रामीणों ने गोवंश की दुर्दशा पर रोष प्रकट किया है।खिरिया रहलु की गौशाला में ग्रामीणों ने 75 गोवंश होने की बात कही लेकिन मौके पर मात्र 30 गोवंश ही मिले।गांव वालों का आरोप है कि प्रधान और सचिव मिलकर गौशाला का पैसा खा रहे हैं और गौवंश भूखी प्यासी तड़प रही है।

जबकि तीन गोवंश की मौत हो गई तीन गोवंश की मौत की जानकारी ब्लॉक जगत पर दी गई। जहां कोई भी देखने नहीं पहुंचा तीनों गोवंश काफी दिनों से बीमार थे। तीन गोवंशों की मौत की सूचना पर गांव में पहुंचे भाकियू के जिला अध्यक्ष सतीश साहू ने एतराज जताया गोवंश की देखरेख न होने पर पशुपालन विभाग के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।इस मामले में खंड विकास अधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि एडीओ पंचायत को जांच दी गई है जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।