जाफरा गांव के दूसरे बदहाल रास्ते का हाल।18 जुलाई को इसी रास्ते से जाएगा दूसरा कांवड जत्था।
बरेली/ देवरनियां। ब्लाक दमखोदा( रिछा) की ग्राम पंचायत जाफरा में रविवार को दूसरे बदहाल रास्ते को लेकर कावड यात्रा पर जाने वाले दूसरे जत्थे के लोगों और महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन करा। ग्राम जाफरा से शिवालय के सामने के बदहाल रास्ते को लेकर कांवडियो ने विरोध जताते हुए सोमवार 12 जुलाई को वापस आने तक रास्ता सही न होने पर जल नहीं चढाने की चेतावनी दी थी,जिसका नतिजा यह हुआ ब्लाक और तहसील के अमले ने मौका मुआयना कर आनन-फानन में बदहाल रास्ते को इंटरलाकिंग करके ठीक कराने के लिए काम शुरू करा दिया है।अब गांव से दूसरा जत्था कछला जल लेने जा रहा है। यह डांक कांवड यात्रा 18 जुलाई को जाएगी और 19 जुलाई को जल चढ़येगे। लेकिन जिस रास्ते यह कांवड यात्रा निकलेगी और वापस आएगी वह भी बदहाल है।
जत्थे में जाने वाले भोलों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी जिमेदारों ने रास्ता ठीक नही किया है। इसलिए उन्हें अब विरोध करना पड रहा है। उनका कहना है कि इस रास्ते को ठीक नहीं कराया गया तो जल नहीं चढाएगें। विरोध करने वालो मे राकेश मौर्य, मुन्ना लाल मौर्य, प्रेमपाल, गुड्डू, गेदन लाल मौर्य, अजय मौर्य, भूरी मौर्य, गुलावो मौर्य, नन्नीमौर्य, गोमती मौर्य, रानी चन्द्रा, छोटे मौर्य, प्रभा मौर्य,रामचरन मौर्य, हेमराज मौर्य, बहादुर मौर्य, अमर सिह, मौर्य आदि शामिल रहे। ग्राम प्रधान जुबैर अहमद का कहना है कि बरसय बाद रास्तों को ठीक कराया जाएगा। वहीं खंड विकास अधिकारी ( बीडीओ) आशीष पाल का कहना है कि दूसरे रास्ते की जानकारी नहीं है, अगर ऐसा है तो उसे भी ठीक कराने के लिए ग्राम पंचायत सचिव से कहा जाएगा। फोटो— विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण और महिलाएं।……

” लगातार ग्राम जाफरा के लोगो की शिकायत मेरे पास आ रही हैं मुझे लगता है मुख्यमंत्री के आदेश की जिमेदारों ने अवहेलना की है। जब मुख्यमंत्री ने काबड यात्रा से पहले रास्ते ठीक कराने के आदेश दिया था, तो रास्ते ठीक क्यों नही हुए? गांव के विकास के लिये आई धनराशि की जांच होनी चाहिए सच्चाई सामने आ जायेगी।— ढाकन लाल गंगवार, पूर्व सांसद प्रतिनिधि
” जाफरा गांव में शिवालय वाले रास्ते को ठीक कराया जा रहा है। दूसरे बदहाल रास्ते का मामला संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव से स्थिति पता कर उसे भी ठीक कराने को कहा जाएगा।— आशीष पाल, बीडीओ दमखोदा ब्लाक।