मीडियाकर्मियों का हुआ अपमान, महिलाएं दिखीं परेशान ।
संवाददाता बबलू सागर आंवला बरेली।
बरेली। शनिवार को आंवला के सुभाष इंटर कॉलेज मैदान में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर आयोजित विशाल जन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह (राजू भैया) मौजूद रहे। आपको बता दें कार्यक्रम में विभिन्न तरह की अव्यवस्थाऐं नजर आईं।
मंच के पास मीडियाकर्मियों को बैठने के लिए कुर्सियां डाली गई थी किन्तु उन कुर्सियों को भी छीन लिया गया। पत्रकारों को बैठने की कोई ढंग की व्यवस्था नजर नहीं आई ।
मीडियाकर्मी कार्यक्रम के दौरान खड़े नजर आये इस दौरान किसी भी आयोजनकर्ता की नजर मीडियाकर्मियों की तरफ नहीं गई। जोकि एक तरह से जानबूझकर पत्रकारों का अपमान किया जाना होता नजर आया।
पत्रकार बंधुओं द्वारा अपना अपमान होते देख कार्यक्रम का वहिष्कार कर दिया गया और कार्यक्रम से चले गए। पत्रकारों को जहां एक ओर सम्मान से बुलाया गया वहीं दूसरी ओर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया।
वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम में कंबल वितरण के दौरान महिलाएं परेशान होती नजर आईं। दूरदराज गांव से आई महिलाओं और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए ठीक ढंग से कंबल वितरित किए जाने की कोई उचित व्यवस्था नजर नहीं आई।
जिसके कारण कुछ महिलाओं में कंबल वितरण के दौरान परेशान होते हुए भारी रोष देखने को मिला।
खाने के पैकेटों को वितरण करने के दौरान भी ठीक ढंग से महिलाओं और लोगों को नहीं दिये जाने का मामला सामने आया। वितरण के दौरान खाने के पैकेट का वितरण कर रहे वितरणकर्ता खाने के पैकेट फेंककर देते हुए नजर आए।
समारोह में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की अध्यक्षता में कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
आयोजक निहाल सिंह लोधी ने राजवीर सिंह को हनुमान गदा भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संतों, कार सेवकों, अन्य का सम्मान किया गया तथा हजारों लोगों को कंबल और शाल वितरित किए गए।कार्यक्रम में पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप, घनश्याम लोधी, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना सहित कई नेता मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा।