सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माडम को भेजा
देवरनियाँ । कोतवाली देवरनियां के गांव महमूदपुर निवासी एक युवक ड्राईवर डी सी एम गाँव के ही गेंदल लाल का चलाता था । पिता नरपत सिंह का आरोप है कि लड़का राज कुमार गाँव के ही गेंदन लाल की गाडी चलाता था । पाँच महा से उसकी सैलरी नहीं दी गई थी । वार – वार रुपये मागने पर दो दिन पूर्व घर पर आकर रुपये देने से इन्कार कर हत्या करने की धमकी दी थी । कल वीती रात राज कुमार घर से गाडी चलाने गया था ।
देवरनियाँ रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर घर पर फोन कर बताया कि चाय में कोई जहरीला पदार्थ मिला कर पिलाई गई है । मेरी हालत खराव होती जा रही है । परिवार वाले सूचना मिलते ही देवरनिया स्टेशन पर पहुँचे तब तक हालत और खराब हो गई । परिजन राज कुमार को बरेली के नवोदय अस्पताल ले गये । जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत्यक वताकर मना कर दिया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्ट माडम को भेज दिया । राजकुमार पुत्र नरपत सिंह उम्र 24 साल गांव के लिए किसी के डीसीएम पर ड्राइवरी का काम करता था।
रविवार को अपने घर गया था जहां उसका अपने परिजनों से झगड़ा हो गया था। मैं रुद्र पुर से डीसीएम को लेकर देवरनियां आ गया ।और रेलवे स्टेशन पर डीसीएम को खड़ा कर घर फोन कर सूचना दी थी ।उसने गेंदन लाल पर चाय में जहरीला पदार्थ खाने का आरोप कर नाम लिया । इस दौरान पर परिजन उसे फोन करते रहे । लेकिन उसका फोन नहीं उठा। जब जानकारी उसके परिवार वालों को मिली तो उन्होंने उसे ले जाकर वरेली के नवोदय अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां इलाज के उपरांत उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।