बदायूं। विकासखंड जगत के ग्राम पंचायत कंडेला की प्रधान कांति देवी की कुछ माह पूर्व पॉवर सीज करते हुए डीएम ने यहां तैनात सचिव वर्षा पाठक और तत्कालीन सचिव सुमित गुप्ता के खिलाफ जांच के निर्देश दिए थे। ग्राम पंचायत में कराए जा रहे कार्यों में अनियमितता बरती जा रही थी। इस पर डीएम ने जांच के आदेश दिए थे ।डीएम के आदेश पर दो सदस्य की टीम ने मामले की जांच की। उसे जांच में घपला पाया गया इससे संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था लेकिन सचिव और ग्राम प्रधान ने संतोषजनक दबाव नहीं दिया था। और ग्राम प्रधान और सचिव 83880 रुपए की वित्तीय अनियमितता किए जाने के दोषी पाए गए। इस प्रकरण 83880 का 1/3भाग 27960रु दिनांक 13 8.2024 को ग्राम निधि खाता प्रथम ग्राम पंचायत कंडेला विकासखंड जगत के खाते में जमा कर दी गई है।ग्राम पंचायत कंडेला विकासखंड जगत की ग्राम प्रधान को भविष्य के लिए सचेत किया जाता है इस कृत्य की पुनरावृत्ति नहीं होगी।जांच कमेटी द्वारा आदेशित किया जाता है कि वह पूर्व की भांति ग्राम पंचायत के विकास कार्य नियम अनुसार करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!