बरेली-नैनीताल हाईवे और रेलवे ट्रैक पर जमा हुई भारी भीड।
बरेली/देवरनियां। हजरत इमाम हुसैन की याद मे मोहर्रम से चालीवें के रुप में मनाए जाने वाला चेहुल्लम का पर्व बुधवार को बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे स्थित कस्बा देवरनियां में शांतिपूर्ण तरह से सम्पन्न हो गया। इस दौरान हाईवे और रेलवे ट्रैक पर भीड जुटी रही। लाइन पर वस्ती से आने वाले ताजिओं ताजिओं का जुलूस बरेली-नैनीताल हाईवे से होता हुआ रेलवे फाटक तक गया,जबकि कस्बे के दूसरी साइड से आने वाले ताजिए रेलवे फाटक के दूसरी साइड जने रहे। इस दौरान चेहुल्लम पर ताजिओं को देखने और मेले में भारी भीड जुटी,जिसमे बुर्कानशीं महिलाएं भी थी। भीड के कारण रेलवे स्टेशन से शेरिया इंटर कालेज तक हाईवे को पुलिस ने वन वे कर दिया था। भीड के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही,वाहन रेंगते-रेंगते चलाते रहे। जबकि भीड सामने रेलवे ट्रैक पर भी लगी रही, रेलवे ने ट्रेनों को काशन देकर गुजारा।

देवरनियां रेलवे स्टेशन मास्टर अनोखेलाल ने बतया कि सुरक्षा की दुष्टि से आरपी एफ और सिविल पुलिस रेलवे ट्रैक पर तैनात रही।वहीं भारी भीड के कारण पुलिस को व्यवस्था सम्भालने में कडी मशक्कत करनी पडी। इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह धामा के अलावा इंस्पेक्टर क्राइम विकास कुमार और थाने का पूरा अमला जमा रहा। देररात चेहुल्लम सम्पन्न हो जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।