रिपोर्टर बबलू सागर के साथ सूरज सागर✍️
आंवला/बरेली। बीते बृहस्पतिवार को तहसील परिसर आंवला में लोगों ने आंवला चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाते हुए “आंवला चेयरमैन मुर्दाबाद” के नारे लगाये। साथ ही गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी एन राम को सौंपा।आपको बता दें नगर पालिका आंवला के ग्रामीण इलाका अवादानपुर और आसपास के लोगों ने बीते बुधवार को आंवला पालिका चेयरमैन पर दबंगई और मनमानी के आरोप लगाते हुए उनके ख़िलाफ मोर्चा खोल दिया। लोगों का आरोप है कि रामनगर रोड से अवादानपुर की ओर जाने वाली सरकारी सड़क के बीच में नाले पर पुलिया चेयरमैन द्वारा नहीं बनवाई गई तो उन्होंने आपसी सहयोग से काम चलाऊं पुलिया बना ली जिस पर चेयरमैन ने दबंगई के बल पर बुलडोजर चलवा दी और पुलिया को तहस-नहस कर दिया।

पुलिया पर से आने-जाने पर लोगों को जबरन रोका जाने लगा जिससे चेयरमैन के खिलाफ लोगों में आक्रोश पैदा हो गया और दर्जनों लोग गोलबंद होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम ( उप जिलाधिकारी ) दफ्तर पर जा धमके और ‘ आबिद अली चेयरमैन – मुर्दाबाद , मुर्दाबाद ‘ के देर तक नारे लगाते रहे । शोर-शराबा सुनकर उनको एसडीएम दफ्तर में बुलाकर सबसे उनके नाम-पते पूछे गये और उनकी परेशानी के बारे में जाना। सबने एक सुर से नाले पर पुलिया वाली समस्या बताई और उसका हल न निकालने के लिए नगर पालिका चेयरमैन आबिद अली को दोषी करार देते हुए उनके खिलाफ़ जनता को परेशान करने और जनहित की उपेक्षा करने, नागरिकों के साथ जाति-संप्रदाय का भेदभाव बरतने के आरोप लगाये। इन सब बातों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भी उप जिलाधिकारी को दिया गया। यहां यह भी आपको याद दिलाना ज़रूरी है कि अभी बीते कुछ दिन पहले ही प्रयाग राज में आयोजित महाकुंभ जिसमें अपार जन-आस्था और करीब डेढ़ महीने तक प्रतिदिन असंख्य लोगों की भीड़ वाले स्नान पर्व की महत्ता पर सारी दुनिया आश्चर्यचकित हो रही थी उस अतिशय पवित्र महाकुंभ को लेकर भी आंवला चेयरमैन ने घोर आपत्तिजनक और सांप्रदायिक टिप्पणी की थी जिसका उत्तर प्रदेश शासन ने भी संज्ञान लिया और चेयरमैन के विरुद्ध एआईआर भी दर्ज की हुई।प्रदर्शन करने वालों में वीरपाल, सोनू, विशाल, रामचंदर मौर्या, पप्पू, कैलाश मौर्या, सौरभ, रघुराज सिंह समेत अन्य तमाम लोग शामिल रहे।
उपरोक्त मामले में आंवला चेयरमैन आबिद अली का पक्ष जानने के लिए उनके नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई किंतु मोबाइल नंबर स्वीच ऑफ होने के कारण जानकारी नहीं मिल सकी।
