संवाददाता सूरज सागर बरेली।

बरेली । आनलाइन हाजिरी के‌ शिक्षकों के विरोध को मजबूती मिलती जा रही है। रविवार को‌ बरेली लोकसभा के‌ सांसद ने शिक्षकों के सर्मथन में‌ स्कूल शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर पुनर्विचार करने की मांग की है।अपनी मांगों‌ पुरी किए बिना आनलाइन हाजिरी न देने पर अडे शिक्षकों को बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार का भी‌ सर्मथन मिला है।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री और ब्लाक दमखोदा के मंत्री बलवीर सिंह ने बताया कि स्कूल शिक्षा महानिदेशक को लिखे पत्र में सांसद ने कहा है‌ कि‌ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष और जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने अवगत कराया है कि शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी का फरमान जारी किया गया है, संघ ने राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने समेत तमाम मांगे और परेशानी रखी हैं।सांसद ने शिक्षक हित में उक् आदेश पर पुनर्विचार करने को कहा है। सांसद से पहले तमाम जनप्रतिनिधि भी पत्र लिख चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!