रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया

देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहपुर डांडी इस्लाम नगर गौटिया निवासी सकूर अहमद व गुड्डू मजदूरी का कार्य करते हैं सकूर अहमद का कहना है ।

इस्लाम व गुलफाम निवासी कस्बा रिछा के घर पर मजदूरी का कार्य किया था ।

जिसे मैने और मेरे गांव के ही गुड्डू ने ठेके पर कार्य किया था । जब उक्त इस्लाम व गुलफाम से मजदूरी के पैसे मांगे तो उक्त गुलफाम ने मेरे व गुड्डू के साथ मारपीट की पैसे देने से मना कर दिया ।

उक्त गुलफाम ने कहा की दुबारा पैसे लेने आए तो तुम्हे दोनों लोगों को जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित मजदूर ने देवरनियाँ कोतवाली में तहरीर देकर उक्त इस्लाम व गुलफाम के खिलाफ कार्रवाई करने की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!