बरेली/देवरनियाँ । ब्लॉक दमखोदा की ग्राम पंचायत सिंघोती की ज्योति, आशा आदि ने खंड विकास अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक पर सरकारी योजनाओं का लाभ न देने का आरोप लगाया है। आशा, ज्योति इत्यादि ने बताया कि जब वह सरकारी योजनाओं की जानकारी के बारे में पंचायत सहायक पूजा से पूछती है । तो वह ग्राम प्रधान से पूछने को कहते हैं । वही ग्राम प्रधान मूर्ति देवी के पति भवानी सिंह उल्टा पंचायत सहायक के ऊपर टाल देते हैं। उन्होंने पंचायत सहायक पर प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना का लाभ न देने का भी आरोप लगाया है। उनका कहना है , कि जब वह इसके बारे में पंचायत सहायक से बोलते हैं । तो वह कहती है । कि मेरी आईडी लॉक हो गई है । जब खुलेगी तब देखा जाएगा। पंचायत सहायक पर उन्होंने पंचायत कार्यालय में भी समय से न बैठने का आरोप लगाया है। आशा ज्योति ने बताया कि जब उन्होंने पंचायत सहायक पर ज्यादा दबाव बनाया । तो उसने कहा कि छः हज़ार की नौकरी के लिए क्या मैं अपनी जान दे दूं। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही । योजनाओं का ग्रामीणों को लाभ दिलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!