रिपोर्ट कमल जीत सिंह
रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी की मांग पर केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के सेक्रेटरी ने डीएम को लिखा पत्र।
तेजनगर-डंडिया नगला नहर पर होगा पुलिया निर्माण।
देवरनियां। चावल के हब रिछा से सटे गांव तेजनगर और डंडिया नगला जाने वाले मार्ग पर पडने वाली नहर पर काफी अरसे से पुलिया निर्माण की मांग कर रहे ।
ग्रामीणों की मांग अब पूरी होने की उम्मीद जगी है। रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष के दखल के बाद केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के मंत्रालय के सेक्रेटरी ने इस मामले में डीएम को पत्र लिखा है।रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष और समाजसेवी अतहर हुसैन नियाज़ी ने ग्रामीणों की मांग पर
केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को ग्राम तेजनगर से डांडिया नगला वाली सड़क मार्ग पर पड़ने वाली नहर पर पुलिया निर्माण को लेकर पत्र लिखा था। उनके पत्र के बाद अब केन्द्रीय मंत्री के मंत्रालय के सेक्रेटरी कुणाल प्रताव सिंह का पत्र अतर हुसैन न्याजी को प्राप्त हुआ है ।
जिसमें सेक्रेटेरी ने डीएम बरेली रविंद्र कुमार से इस मामले में उचित कार्रवाई के लिए कहा है।अतहर हुसैन समय-समय पर राइस मिलर के साथ जनहित के मुद्दे उठाते रहे हैं।
कुछ समय पहले अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी के पास ग्राम तेजनगर के ग्रामीण अपनी परेशानी लेकर आए थे । जिसपर उन्होंने केंद्रीय मंत्री भारत सरकार, जितिन प्रसाद को अवगत कराया था। जो अब पूरी होने की उम्मीद जगी है।
मंगलवार को तेजनगर के ग्रामीण मो. शकील,रहमत खां, मो. यूनुस, नियामत खाँ, मो. तसलीम आदि ने हुसैन मिल पर पहुंच कर अतहर हुसैन का मुद्दा उठाने के लिए आभार जताया,और बताया कि पुलिया को लेकर बहुत परेशानी का सामना करना पड रहा था।
ग्रामीण काफी समय से मांग कर रहे थे । लेकिन उनकी फरियाद कोई सुन नहीं रहा था।
अफसरों की चौखट से ना उम्मीद होकर ग्रामीणों ने कुछ रोज़ पहले अतहर हुसैन के सामने यह दिक़्क़त रखी थी। सेक्रेटेरी का पत्र आने के बाद ग्रामीणों को भरोसा जगा है । कि जल्दी ही पुलिस निर्माण हो जाएगा।