बदायूं। वृक्षारोपण अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी बबिता यादव के निर्देशन मेंआज दिनांक 25/7/ 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना, रानी लक्ष्मी बाई तृतीय इकाई तथा महिला प्रकोष्ठ और समाजशास्त्र विभाग द्वारा वृक्षारोपण का सघन अभियान चलाया गया जिसके तहत महाविद्यालय प्रांगण में विभिन्न प्रकार के पौधों को छात्र-छात्राओं द्वारा लगाया गया तथा साथ ही इनकी प्रतिदिन देखभाल की शपथ भी ली गई साथ ही छात्र-छात्राओं द्वारा एक-एक पौधा अपने माता-पिता के नाम से लगाने के लिए अपने घर ले जाने की इच्छा भी जाहिर की गई जिसके लिए अनुमति दे दी गई इस अभियान में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्राध्यापिकाओं द्वारा बढ़-कर कर सहयोग दिया गया जिसमें डॉक्टर सारिका शर्मा, डॉक्टर ज्योति बिश्नोई डॉक्टर पवन कुमार शर्मा डॉक्टर अनिल कुमार तथा डॉक्टर सरिता यादव ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अभियान का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार बत्रा द्वारा किया गया इस अवसर पर आंचल आरती ,अलका ,आनंद ,अन्य सैफी ,अनन्या गुप्ता ,अंजलि,ज्योति गुप्ता ममता, देवी सविता ललिता गौतम ,मोनी शाक्य पूनम ,प्रेमलता ,शिवानी ,दिवाकर , अनूप सिंह यादव, निखिल सिंह चौहान,मनोज ,मोहम्मद अनस राजकुमार सार्थक आदि उपस्थित रहे।
