रिपोर्ट -हरीश कुमार गंगवार।

देवरनियाँ/बरेली। कोतवाली देवरनियां क्षेत्र के रम्पुरा निवासी अकील अहमद पुत्र शरीफ अहमद में कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि गाटा संख्या 222 रकवा 0.914 में नौ विस्बा है। जिसके पूरा में रास्ता पश्चिम में जगह विक्रेता की बारिश व उत्तर में रास्ता दक्षिण में आबादी है । शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसके आरजी पर विपक्षी इरशाद पुत्र अशफाक, अरमान पुत्र इरशाद, जुल्फिकार पुत्र जरूर अहमद निवासी ग्राम ठिरिया कल्याणपुर व आरिफ पुत्र हमीद अहमद निवासी ग्राम खनपुरी काफी दिनों से गैरकानूनी तरीके से बदमाशी के बल पर कब्जा करना चाह रहे हैं। शिकायतकर्ता ने अपनी आराजी पर दबंगों द्वारा कब्जा करने से संबंधित मुकदमा सिविल जज जूनियर बहेड़ी में दर्ज कर रखा है जिसकी निस्तारण की तिथि 21 अगस्त 2024 निश्चित है। 6 अगस्त को समय करीब 9:00 बजे सुबह उपरोक्त विपक्षी एक राय होकर हथियारों से लैस होकर उसके आराजी पर आ गए और गैरकानूनी तरीके से उसकी जगह पर बुनियाद तोड़कर उत्तर दिशा में तूदाबंदी कर तार लगाने लगे।

जब शिकायत करता ने उनका विरोध किया तो सभी उसे गंदी-गंदी गालियां देते हुए जान से मारने की नीयत से उस पर हमलावर हो गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसने हमलावरों से बामुश्किल अपनी जान बचाई। लोगों की भीड़ इक्कठी होती देख वह उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। अकील अहमद ने उक्त विपक्षियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने हेतु तहरीर कोतवाली देवरनियां पुलिस को दी है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह धामा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!