बदायूं। बता दे गांव करनपुर थाना ऊघैती जनपद बदायूं की निवासी शांति देवी ने बताया की उसने पति की मृत्यु 11साल पहले हो चुकी हैं, जिसके एक बेटी एक बेटा भी है, जोकि तीनों मां बेटी बेटा अपनी सास के पास अकेले रहेती थी,जोकि सास का निधन 9 महा पूर्व हो गया है जबसे जेठ पप्पू व जेठानी आदि लोगो मिलकर तीन मां बेटी बेटे को घर पर आकर गंदी गंदी गालियां देते हुए मारने पीटने की धमकी देते हैं जिसकी शिकायत पीड़ित सांती देवी ने 5/7/2024 को थाने में की जिसके उपरांत साम को शिकायत देने पर घर पर आए और गंदी गंदी गालियो के साथ सभी ने एक राय होकर मार पीट कर दी फिर बचने के लिए कमरे में जाकर दरवाजा बन्द कर लिया।
उक्त लोग पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए कहेंने लगे की तू अपने बच्चो को लेकर यहां से चली जा बरना तेरे साथ साथ तेरे बच्चो को मार देनेबही सास ससुर ने पहले ही सारी जमीन मकान का बटवारा कर दिया है जोकि जेठ पप्पू जेठानी लेकिन फिर भी पीड़ित शांति की जमीन पर कब्जा करे हुए है और जेठ ने हिस्से की जमीन पर अपना मकान बना लिया है, और मुझे मेरा हिस्सा नही दे रहे है।बही इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित शांति ने थाना ऊघैती पर की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसी दौरान शुक्रवार को पीड़ित अपनी शिकायत लेकर एसएसपी जनपद बदायूं पहुंची और कार्यवाही की मांग की।