बढते बिजली बिल और दलालों की मार से त्रस्त ग्रामीण रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी की शिकायत।

एसोसिएशन अध्यक्ष ने महममे के आला अफसरों‌ से की बात।

रिपोर्ट कमलजीत सिंह

देवरनियां । बिजली महकमा की वजह से गरीबों को दोहरी मार झेलनी पड रही है। एक तरफ बढे बिजली आने से परेशान गरीब जब समाधान कराने बहेडी एसडीओ दफ्तर जाते हैं, तो उन्हें वहां सक्रिय दलालों के हाथों ठगी का शिकार होना पडता है।

पीडितों की‌ शिकायत पर रिछा राइस मिलर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष ने आला अफसरों‌ से बात कर समाधान की मांग की है।मीडिया को जारी विज्ञप्ति में चावल नगरी रिछा राइस मिलर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने बताया कि‌ रिछा कस्बा समेत ब्लॉक के कई गांवों के ग्रामीणों की शिकायत है, कि उनके बिजली के बिल बहुत बढे हुए आ रहे हैं।

श्री नियाज़ी का कहना है, कि बढे हुए बिजली बिल को ठीक कराने गरीब लोग जब बहेडी स्थित एसडीओ दफ्तर जाते हैं ।तो वहां दलाल सक्रिय रहते हैं, जो बिल ठीक कराने के नाम पर गरीब- मजलूमों को ठगते है।

उन्होंने कहा कि वहां दलालों का एक रैकट काम कर रहा है। यह सब महकमे के जिम्मेदारों के संरक्षण में चल रहा है।‌ हालांकि अफसर कहते हैं कि उन्हें इसका ज्ञान नहीं है।

रिछा राइस मिलर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने इस बाबत एग्जीज्कूटिव इंजीनियर और एसडीओ बहेडी से फोन पर बात कर शिकायत से अवगत कराया। अफसरों‌ ने उन्हें इसकी तह तक जाने और दलाली का काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाए जाने का भरोसा दिया है।

इसके अलावा श्री नियाज़ी ने बढिया क्वालिटी के मीटर लगवाने की भी मांग की है।

कुंडराकोठी से बालपुर सिंगल रोड को डबल करने को लेकर केन्द्रीय मंत्री को लिखा पत्र।

रिछा राइस मिलर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने कुंडराकोठी से जनपद पीलीभीत की सीमा बालपुर गांव तक दो किलोमीटर सिंगल लेन रोड को डबल लेन रोड निर्माण करने के लिए केन्द्रीय सडक परिवहन राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है।

उन्होंने कहा है, कि दो किलोमीटर इस सिंगल लेन रोड़ पर जगह- जगह गढडे हो गए हैं । चावल के हब रिछा में आने वाली धान की गाड़ियों से हादसे का खतरा बना रहता है, इसे डबल लेन रोड की बहुत जरुरत है। उन्होंने दो किलोमीटर इस रोड को डबल लेन रोड बनाने की मांग की है।

” कोई दलाल सक्रिय नहीं है, जिसकी समस्या है, वह हमसे सीधे मिल सकता है। इसके अलावा जनता की मांग पर संबंधित गांव, कस्बे, या वार्ड में कैम्प लगा कर भी बिजली समस्या का समाधान कराया दिया जाएगा । — प्रेमचन्द्र यादव, एसडीओ बहेडी “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!