संवाददाता विमल सिंह
बहेड़ी/बरेली। समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश अनुसार ज़िला सदस्य भजन लाल मौर्य जी की अध्यक्षता में सम्राट अशोक महान मौर्य की जयंती धूम धाम से मनाई गई
जिसका कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव/बहेड़ी विधायक माननीय अता उर रहमान जी ने कहा कि
महान सम्राट अशोक के शासन काल में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था जिसमें सभी जाती और वर्गों को एक समान अधिकार प्राप्त थे उन्हीं की विचार धारा को आगे बढ़ाते हुए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखलेश यादव जी ने पी, डी, ए, का फार्मूला अपनाया है जिसमें सभी जाती धर्म
और सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम किया जा रहा है बरेली से आए समाजवादी अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
श्री सुरेंद्र सोनकर जी ने कहा कि कलिंग युद्ध के दौरान जब सम्राट अशोक महान मौर्य का हृदय परिवर्तन हुआ तो वह भगवान महात्मा बुद्ध के अनुयाई बन गए
हमें सम्राट अशोक महान के जीवन से ये प्रेरणा मिलती है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में कभी भी बुराई को छोड़ कर अच्छाई का रास्ता चुन सकता है
इनके अलावा सम्राट अशोक महान मौर्य के जीवन पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,समाजवादी पार्टी के ज़िला सदस्य भजन लाल मौर्य,कोषाध्यक्ष हर स्वरूप
मौर्य,युवजनसभा के ज़िला उपाध्यक्ष राजू मौर्य, शिक्षक सभा के विधानसभा अध्यक्ष आचार्य देव कुमार मौर्य जी ने भी प्रकाश डाला
उसके बाद 3 बजे से कार्यालय पर ईद और होली मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें माननीय विधायक श्री अता उर रहमान जी ने सभी से गले मिलकर ईद एवं होली की बधाई और शुभकामनाएं दीं
और सभी क्षेत्र वासियों से प्रेम और सौहार्द के साथ एकता बनाए रखने की अपील की इस मौके पर ज़िला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी, ज़िला पंचायत सदस्य कमरुद्दीन सैफी,
नगर अध्यक्ष लईक चांदनी, अख्लाक अहमद नेता जी, विधानसभा महासचिव हाशिम अली, बहेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, गणेश मौर्य, शेरा मौर्य,
डी, एल,मौर्य, सौरभ मौर्य, अजय पाल मौर्य, सोनू मौर्य कृष्ण गोपाल मौर्य, नन्द किशोर मौर्य, राम स्वरूप मौर्य, बबलू मौर्य, हर प्रसाद मौर्य,
कृष्ण पाल मौर्य, डॉ, लीला धर मौर्य, तुला राम मौर्य, जितेंद्र मौर्य, राम स्वरूप मौर्य, आकाश मौर्य, बुद्ध सेन मौर्य, नितिन मौर्य,चूरा मल मौर्य,
योगेन्द्र मौर्य, हिमांशु मौर्य, देवेंद्र मौर्य, आकाश मौर्य, चौधरी पुष्पेंद्र सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह, सरदार आलम जीत सिंह, सरदार हरपाल सिंह गोराया,सिद्धार्थ शर्मा, रामेंद्र कश्यप एडवोकेट, महेंद्र सक्सेना,
अंशु गंगवार,बालमुकुंद गंगवार, सुरेंद्र कुर्मी, केंद्र पाल गंगवार, प्रेमपाल गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख धर्मपाल सिंह,
राम अवतार श्रीवास्तव,परमेश्वरी दयाल भास्कर,पूरन श्रीवास्तव, हरीश सागर प्रेमपाल गुर्जर, झम्मन लाल गुर्जर,परमानंद दिवाकर,
मीडिया प्रभारी फरीद अंसारी, नगर महासचिव फैजुल इस्लाम, पूर्व प्रधान अकरम खां तस्लीम अंसारी, इमरान रजा, रिज़वान शानू, फैसल सिद्दीकी,
मौलाना बुलेट, इरशाद अली नेता जी, असलम खां, शकील फास्ट, सगीर प्रधान जी, मोहमद हनीफ प्रधान जी, पूर्व सभासद इक़बाल अंसारी,
डॉ, अनवार अंसारी, कफिल अहमद नेता जी, आसिफ़ नेता जी, नावेद खान, लईक उस्मानी, आज़म अली खान, पूर्व प्रधान इक़बाल अहमद कस्सार
, डॉ, तस्लीम कस्सार, इक़बाल टायर वाले, शमीम अहमद देवा, अफजाल मलिक, चंदन खां, रफ़ीक़ अहमद मंसूरी, मास्टर इदरीस अंसारी,
शकील कुरैशी, हसीन मंसूरी, गुड्डू मंसूरी, समीर खां, अफजाल अहमद, डॉ, राशिद खां आदि भारी संख्या में लोग मौजुद रहे।