संवाददाता आशीष तिवारी
सिरौली। पीएनबी बैंक बरसेर में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक अभिषेक जौहरी ने ध्वजारोहण किया और तिरंगे को सलामी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की भावना को प्रकट किया। शाखा प्रबंधक अभिषेक जौहरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं है, यह हमें हमारे संविधान, स्वतंत्रता संग्राम और हमारे राष्ट्रीय कर्तव्यों की याद दिलाता है।
उन्होंने सभी को संविधान के प्रति सम्मान रखने और एकजुटता से कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान शाखा प्रबंधक अभिषेक जौहरी, विक्की वर्मा, आशीष, उमेश शर्मा, मोहित शर्मा, विपिन और नील कमल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
अंत में सभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं और मिठाई बांटकर खुशियां साझा कीं।