गाजियाबाद। कर्नल टीपीएस त्यागी की उत्तम स्कूल को सीधी चेतावनी यदि गरीब बच्चों को दाखिला नहीं दिया गया तो उसका विकास तो दूर , स्कूल चलाना भी हो जायेगा मुश्किल आज यहाँ उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स के सामने गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन के साथ आरटीई के गरीब बच्चों के माँ बाप के धरने का चौथा दिन था | इस धरने को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई के गौरव सैनानी और देश भक्त नागरिक भी सभा स्थल पर पहुंचे | राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा की अब 1947 वाला “जी हुजूर” रुख खत्म हो चुका है । मिडिल क्लास का घोर शोषण करने वाले प्राइवेट स्कूलों को नियमों का पालन करना होगा । सरहद पर तैनात सिपाही आज यह सोचने लगा है की क्या मैं ऐसे लोगों के लिए जान दूं जो मेरे देश के गरीब बच्चों को उनके अधिकार से वंचित कर रहे हैं | उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स ने यदि तुरंत नियमानुसार गरीब लड़कियों को दाखिला नहीं दिया तो भविष्य में विस्तार तो दूर,स्कूल चलाना भी मुश्किल हो जाएगा । चूंकि हम कर्तव्यनिष्ट है , प्रशिक्षित है , अनुशासित है और ईमानदार है इसलिए हमारी बात को पत्थर की लकीर समझा जाए और 24 घंटे मे कार्यवाही की जाए | राष्ट्रीय सैनिक संस्था की गाजियाबाद इकाई के जिला अध्यक्ष गौरव सेनानी ज्ञान सिंह ने कहा की देश की आबादी 144 करोड़ और हम है केवल 14 लाख यानि देश की आबादी के 1% के 1% के 1% से भी कम |हम देश की सुरक्षा भी करते है और जब भी कोई आपदा आती है ( बाढ़, सूखा , भूकंप , भूस्खलन , सुनामी आदि ) हमे बुलाया लिया जाता है और स्थिति नियंत्रण मे आ जाती है | समाज मे व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठान हमारे उदेशयों मे शामिल है | उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स ने सरकारी भूमि पर जो घोर अतिक्रमण किया है उसके खिलाफ भी आवाज उठाई जाएगी |गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती सीमा त्यागी गरीब बच्चों के प्राइवेट स्कूलों मे दाखिले के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रही है | डीडीपीएस स्कूल मे भी एक लंबे संघर्ष के बाद इनकी बात मानी गई और यहाँ भी मानी जाएगी | उन्होंने कहा की जब तक उत्तम स्कूल चिन्हित और प्रशासन द्वारा अनुमोदित लड़कियों का दाखिला नहीं करता तब तक धरना जारी रहेगा | अब हमारे साथ गौरव सेनानी भी आ गए हैं जिनके बारे मे कहा जाता है की वो पुलिस की तरह हवा मे गोली नहीं चलाते |अभिभावकों मे मौजूद एक महिला यूपीएससी की परीक्षा पास कर चुकी है और अपनी बच्ची के दाखिले के लिए उत्तम स्कूल फॉर गर्ल्स के बाहर धरने पर बैठी है | उसका कहना है की यदि प्रशासन न्याय नहीं दिलवा सकता तो हम खुद न्याय लेंगे | आज देश गणतंत्र है | यानि न सरकार सर्वोच्च है और न ही संविधान | सर्वोच्च है तो केवल जनता है जो हम हैं | लिहाजा हम अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे | गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन और आरटीई के अभिभावकों के धरने को अब सामाजिक एवम राजनैतिक संगठनों के साथ शहर की आरडब्लूए , बुद्धिजीवियों का भी समर्थन मिलना शुरू हो गया है इसी दबाव का परिणाम है की उत्तम स्कूल द्वारा कल तीन बच्चो के फार्म दाखिले के भरवाए गए अभी भी 5 बच्चो के दाखिले नही लिए गए है इनके साथ ही धरने स्थल पर लोनी के श्री राम यूनिवर्सल स्कूल, सनवैली स्कूल , वैशाली, सेट थॉमस स्कूल , लोनी , ग्रीन फील्ड स्कूल , गोविंदपुरम , डीडीपीएस स्कूल सेक्टर 23 सहित तमाम स्कूलों के आरटीई के अभिभावक अपने बच्चो के दाखिलों के लिए धरने पर बैठे हुए है इस अवसर पर गौरव सेनानी मनोज शर्मा , गौरव सेनानी सी के सिंह , गौरव सेनानी गणेश दत्त , गौरव सेनानी रमाकांत कुशवाहा , वीर नारी प्रीति सिंह , वीर नारी मोनिका गोयल ——– ने भी अपने अपने शब्दों मे और भावनाओ मे बता दिया की मुनाफे की दुकान बन गए प्राइवेट स्कूलों की मनमानी अब नहीं चलेगी | इतना ही नहीं जो भ्रष्टाचार इन्होंने पहले किया है उसका भी हिसाब लिया जाएगा |

सौजन्य से गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!