ब्लॉक भोजीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया।
संवाददाता सूरज सागर बरेली। आज ब्लॉक भोजीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक भोजीपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान शशांक शुक्ला जी रहे, उन्होंने रिविन काटकर तथा सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मेले में ब्लॉक की विज्ञान एआरपी श्रीमती रितु श्रीवास्तव न्याय