संवाददाता आलोक शर्मा आंवला बरेली।
जेई ने कर्मचारियों के साथ पूरी रात खड़े होकर कराई सप्लाई चालू ,हर ओर हो रही प्रशंसा ।
आंवला । जेई मनोज कुमार अपने कुशल कृतव्य पराण्यता को जाने जाते हैं, पिछली साल 6 जुलाई 2023 को नगर जलमग्न था , तब उन्होंने विषम परिस्थिति में सप्लाई चालू कराई थी । पेड़ गिरने से गिरा 33K V का पोल , सप्लाई हुई धड़ाम।इस बार भी 29 जुलाई को काम कम कठिन नही था . टूटे 33 KV पोल को तुरन्त ही सही कराना किसी बड़े काम से कम नही था . जेई मनोज कुमार ने अपने साथी कर्मचारियो के साथ सप्लाई को जैसे तैंसे पूरी रात लगकर सुचारू कराया और नगर में पानी की सप्लाई को सुचारू कराया . जिस किसी ने इसे सुना प्रशंसा की . लोगो का कहना है वह जनता की परेशानी को हमेशा अपनी परेशानी समझते हैं . इसलिये फाल्ट जल्द सही होते है .ऐसे बना फाल्ट ।जेई मनोज कुमार ने बताया कि 29 जुलाई को आम के सूखे पेड़ का डुगा 33 केवी लाइन के ऊपर गिरने से जोड़ा पोल झूल गए । इसके साथ ही तार के झोल से 33 केवी का एक पोल टूट गया । जेई मनोज को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तुरन्त ही और कर्मचारियो की तरह उनके साथ जुट गए ।1 दिन में ठीक होने बाली सप्लाई को कराया पूरी रात खड़े होकर कराया सही ।33 KV के तीन खम्भे उखड़ने से बड़ी परेशानी , नालापार की ओर से जाने बाले रास्ते में पड़ने बाले आम के बाग में सूखे आम के पेड़ की बड़ी शाखा लाइन पर गिर गई . लाइन पर गिरने से 33 केवी का जोड़ा पोल झुक गया और एक पोल उखड़ गया . उससे बड़ी परेशानी . जेई मनोज ने तुरंत ही खंभे गाड़ने बाले वरमा की व्यवस्था कर पोल की भी रात मे ही व्यवस्था कराई । वह घटना वाले स्थान पर कार्य पूरा होने तक खड़े होकर कार्य कराते रहे । वही एस डी ओ कामेश कुमार व एक्स . ई .एन . भी पल पल की खबर लेते रहे .हर ओर हो रही प्रशंसा ।जेई मनोज कुमार के कार्य कौशल की पूरे नगर में उनके कार्य को लेकर प्रशंसा हो रही हैं। वही एक्स ई एन व एस डी ओ कामेश कुमार ने पूरी रात खेतों में भरी धूल में कार्य करने की उनकी सराहना की है।