आंवला से बबलू सागर ✍️

आंवला। युवाओं के बीच अच्छी खासी लोकप्रियता रखने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धराज सिंह ने अपने युवा साथियों के साथ भ्रमण कर अपनों का हाल चाल जाना।क्षेत्र की राजनिति में एक अलग ही वर्चस्व रखने वाले पूर्व सांसद कुंवर सर्वराज सिंह के बेटे युवाओं में खासी लोकप्रियता रखने वाले कुंवर सिद्धराज सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिये जाने जाते है यही बजह है कि हर वर्ग के युवाओं का उनसे अलग ही लगाव है।

आज अपने युवा साथियों के साथ भ्रमण के दौरान कुंवर सिद्धराज सिंह ने मोहल्ला लठैता निवासी दिंवगत पंण्डित भगवान स्वरुप शर्मा जी के तहसील के समीप प्रतिष्ठान ओउम स्पेलर पर पहुंचकर उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।।प्रतिष्ठान पर मौजूद श्री भगवान स्वरुप शर्मा जी के छोटे पुत्र विशाल शर्मा से मिलकर हर परिस्थिति में उनके साथ खडे रहने की बात भी कही।इस दौरान उनके साथ राजा गुप्ता, रवि सिंह, मोहित चौहान, विपिन सिंह, पुष्पराज सिंह, विक्की सोलंकी, राहुल चौहान, इस्पेन्द्र यादव, सिबू अंसारी आदि बडी संख्या में युवा साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!