देवरनियाँ/बरेली। माहद अर्जी यूनिवर्सिटी का पंच वर्षीय चुनाव सम्पन्न होगया। मुईद इंजीनियर को अध्यक्ष तो रज़ा उल् लाह को नाजिमे आला चुन लिया गया। जबकि अतीक़उर्रहमान को कोषाध्यक्ष चुना गया। रिछा स्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जमात अहले हदीस की केंद्रीय शिक्षण संस्थान अल माहदुल इस्लामी सल्फी की आज बुलाई गई मजलिसे शूरा की बैठक खासी हंगामी रही।भारी शोर शराबे के नई कमेटी अंत में सर्व सम्मति से चयन कर लिया गया।जिस में अब्दुल मुईद इंजीनियर को सदर(अध्यक्ष)तो रज़ा उल्लाह मदनी को नाज़िमे आला(सचिव) तो इमाम अतीक़उर्रहमान को कोषाध्यक्ष चुना गया। वहीं शीशगढ़ के भट्टा व्यवसाई अब्दुल सलाम शास्त्री को उपाध्यक्ष चुना गया। यह चुनाव पांच वर्ष के लिए किया गया है। शूरा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मुरादाबाद अलीगढ़, बदायूं, फिरोजाबाद,मेरठ,बरेली धौंरा टाणडा,शीशगढ़, गिरधरपुर, नवाबगंज, शेरगढ़, जोखनपुर, बहेड़ी इत्यादि के सदस्यों ने भाग लिया।
