संवाददाता विमल सिंह

बहेड़ी। क्षेत्र के ग्राम बुझीया खमरिया ठाकुर द्वारा मढ़ी पर। विगत सत्रह साल से हर वर्ष की भाति श्रीशिव महापुराण कथा एवम विष्णु यज्ञ का आयोजन किया गया है, ठाकुर द्वारा मढ़ी के प्रमुख महंत बाबा केदार दास ने बताया यह धार्मिक कथा अनुष्ठान आज 26जनवरी से आगामी तीन फरवरी संपन्न होगा।

इस बीच दो फरवरी को सामूहिक विवाह समारोह में 35 कन्याओं विवाह भी संपन्न होंगे,जिसमें बाबा क्षेत्र गांवों से दान दहेज और कार्यक्रम के निमित्त साधन संग्रह कर ससम्मान बेटियों को गृहस्थी के उपयोग का सामान समान रूप से देकर आशीर्वाद दे विदाई करते हैं, आस पास के सभी का तन मन धन से सहयोग मिलता है।

सभी के सहयोग से यह पुनीत कार्य निरंतर होता आ रहा है ठाकुर द्वारा मढ़ी खमरिया आज प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली गयी जिसमें माताओं बहनों ने बड़ चढ़ के भाग लिया बह गुल नदी से जल भर कर कलश यात्रा हर वर्ष की भाति वर्ष भी है शांति पूर्वक बैंड बाजा के साथ संपन्न हुई।

शिव महापुराण कथा वाचक पंडित श्री राम देव मिश्र जी यज्ञाचार्य पंडित जीत प्रकाश गौण स्वामी केदार दास महाराज जी, परिक्षित रामवीर जी , राम अवतार मौर्य , विपीन दास जी,मनोज दास जी,घनश्याम दास जी,भारतीय किसान यूनियन महात्मा टिकैत ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर विमल सिंह बहेड़ी, सहित आस पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

थाना शीशगढ़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह बंजरिया ,Si ओमपाल सिंह ,अमित कुमार, बंजरिया सभी ने सहयोग कर शांति व्यवस्था कर शिव कथा को शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!