बरेली/देवरनियाॅ । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के बसुधरन ढाल के पास नैनीताल हाइवे पर आज बृहस्पतिवार को प्रातः साढ़े सात बजे कोहरे में एक दूसरे के पीछे छोटे बड़े सात वाहन भिड़े गए।जिसमें मेडिकल कालेज बस में बैठे पैरा मेडिकल व नर्सिंग की 26 छात्र / छात्राएं मामूली रूप से जख्मी हो गए।जब बस का हेल्पर संजीव कुमार 22 व अपनी बहन मोनिका को मेडिकल कालेज की बस पर छोड़ने आए दलपतपुर निवासी युवक प्रशांत व उसकी बहन नर्सिंग की छात्रा मोनिका की हालत गंभीर है। लेकिन सभी खतरे से बाहर हैं।
घायलों में तेरह छात्रों को उपचार के दौरान छुट्टी दे दी गई।शेष तेरह घायलों का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। मेडिकल कालेज प्रशासन के अनुसार शाम तक दस घायलों की छुट्टी हो सकती है। तीन बच्चों की हालत सीरियस लेकिन वह खतरे से बाहर हैं। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैनीताल हाइवे पर भी गांव जादौंपुर के पास आज बृहस्पतिवार को प्रातः साढ़े सात बजे कोहरे में ट्रक और ई-रिक्शा के चालकों में विवाद हो रहा था।तभी उस ट्रक के ऐम्बुलेंस व डिजायर, ट्रक और ट्रक फिर कोहरे में मेडिकल कालेज की बस के पीछे ट्रक और ट्रक के पीछे से ट्रैक्टर ट्राली भिड़ गए।
मेडिकल कालेज की बस में पीछे से ट्रक ने ज़ोर दार टक्कर मार दी जिससे बस में बैठे हेल्पर समेत 26 स्टूडेंट घायल हो गए। जिससे 13 की उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई है। तीन की हालत थोड़ी गंभीर है। पुलिस वाहनों को कब्जे में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक पर प्रवीन सोलंकी ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। ई रिक्शा व ट्रक चालक के विवाद में हुआ हादसा भोजीपुरा। नैनीताल हाइवे पर ई-रिक्शा व ट्रक चालक के बीच हो रहे विवाद की वजह से हुआ।यदि रोड़ वाहन खड़े करके ई-रिक्शा व ट्रक चालक विवाद नहीं करते तो शायद यह हादसा नहीं होता।
हुआ यूं कि प्रातः सात बजे कोहरे ओवर टेक के कारण ट्रक की साइड ई-रिक्शा में लग गई।तभी ई-रिक्शा चालक ने ट्रक चालक को रोककर ई-रिक्शा में टक्कर मारने का विरोध करने लगा। बताया जाता है दोनों वाहन चालकों के बीच विवाद हो रहा था।तभी।पीछे आए ट्रक ने ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद फिर ट्रक ऐम्बुलेंस और डिजायर, ट्रक तथा ट्रक के पीछे पैरा व नर्सिंग के छात्र/छात्राओं को मेडिकल कालेज लेकर आ रही । बस भिड़ती चली गई।इस तरह कुल सात भिड़े।
मेडिकल कालेज की बस 26 छात्र छात्राएं घायल हो गए।हादसे की वजह ई-रिक्शा और ट्रक चालक द्वारा रोड पर वाहनों को खड़ा करके विवाद करना माना जा रहा है।मेडिकल कॉलेज से घायलों की सूची जारी की गई घायलों में , मोनिका प्रशांत और हेल्पर संजीव गंभीर रूप से घायल हैं।26घायलो में 13छात्रा/छात्राओं की उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।जिन तेरह छात्रों का उपचार चल रहा है वह इस प्रकार हैं। प्रवीन, वंशिका, शिवांगी,माली चंदा, पिंकी, मीनाक्षी गंगवार ,आर्य सिंह,गौरव कुमार मौर्य, कल्पना,गौरव,रजनी,का मेडिकल कालेज में ही अभी उपचार चल रहा है।