मिल प्रबंधन बोला नहीं वहा रस, मिल को बाइपास कर चलाया गया।चार घंटे बाद चालू हुई मिल।
देवरनियां। जिले की एक मात्र किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा मे पर्याप्त मात्रा में गन्ना न आने से मिल बंद होने के कगार पर है। शनिवार को चार घंटे मिल नोकेन रही। किसानों के मुताबिक कई लीटर रस वह गया है।किसान सहकारी चीनी मिल सेमीखेडा के इस वर्ष के पेराई सत्र का शुभारंभ पिछले रविवार को डीएम रविन्द्र कुमार ने किया था। उस दिन मिल चालू नहीं हो पाई थी, शुभारंभ के चार दिन बाद मिल चालू हुई थी। मिल प्रबंधन द्वारा किसानों से गन्ना लाने के लिए लगाकर कहा जा रहा है मगर पर्याप्त मात्रा में गन्ना में नहीं आ रहा है। मिल के जीएम शादाब असलम खां समेत, मुख्य गन्ना अधिकारी ( सीसीओ) भीम कुशवाह, कुमार मनीष कोशिश में हैं, कि मिल चलती रहे,इसके मगर किसान गन्ना लेकर पर्याप्त मात्रा में आ पा रहे हैं।
इसी वजह से शनिवार को मिल करीब चार घंटे बंद रही। इस बीच मिल यार्ड में मौजूद किसानों मुकेश कुमार, दाताराम, कान्ता प्रसाद, जस्वीर सिंह, नन्ने लाल उर्फ प्यारे, मनोज कुमार, वीरेन्द्र कुमार, विजेन्द्र सिंह, रामौतार, हरदेव सिंह, गुरु दत्त, नरेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह,जमुना प्रसाद, चेतराम गंगवार आदि ने बताया कि मिल की मशीनरी में खराबी आ गई थी, चीनी नहीं बन पाने से करीब हजार लीटर रस वह गया, पटले पर गन्ने की डम्प लगी हुई थी।
मिल प्रबंधन ने उन्हें अंदर आने नहीं दिया।मिल के वायरल तीन मे कुछ खामी आ गई,मिल प्रबंधन ने मिल को बाइपास कर चालू कराया। इधर मिल के जीएम शादाब असलम खां और सीसीओ भीम कुशवाह ने किसानों के रस वहने के आरोप गलत बताया है,उन्होंने इतना जरुर मामा कि मिल चार घंटे बंद रही।
जब रस बना ही नहीं तो बहेगा कैसे। मिल सही चल रही है। हम निगरानी कर रहे हैं।— शादाब असलम खां, जीएम सेमीखेडा चीनी मिल
” रस बहने की बात गलत है, तीन नम्बर वायरल में कमी और गन्ना के अभाव मे मिल चार घंटे बंद रही, फिर बाइपास कर मिल को चलाया गया। किसानों से लगाकर गन्ना लाने को कहा जा रहा है। — भीम कुशवाह, सीसीओ सेमीखेडा चीनी मिल