संवाददाता सूरज सागर
बरेली। आज ब्लॉक भोजीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरला में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया ।जिसके मुख्य अतिथि ब्लॉक भोजीपुरा के खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमान शशांक शुक्ला जी रहे, उन्होंने रिविन काटकर तथा सरस्वती पूजन के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।मेले में ब्लॉक की विज्ञान एआरपी श्रीमती रितु श्रीवास्तव न्याय पंचायत सुरला के समस्त संकुल शिक्षक ,प्रधानाध्यापक तथा विज्ञान अध्यापकों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया ।विद्यालय की विज्ञान अध्यापिका श्रीमती पदमा गंगवार के कुशल नेतृत्व में बच्चों ने शून्य निवेश विज्ञान संबंधी मॉडल तथा टीएम बनाएं, जिनकी सराहना मुख्य अतिथि तथा अन्य अध्यापकों के द्वारा की गई बच्चों की प्रतिभा के अनुसार बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
जिसमें कक्षा 8 के शिवम ने प्रथम स्थान, कक्षा 8 की साक्षी ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 6 के कृष्ण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की इंचार्ज अध्यापिका श्रीमती लता केड़ियाल सहायक अध्यापिका श्रीमती गीता तथा सेवक श्री गंगा शंकर का पूरा सहयोग रहा।