(सददाम खान)बिशारतगंज। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद में स्कूली बच्चों ने दिखाई अपनी अपनी प्रतिभा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले होनहार बहुप्रतिभा के धनी सरकारी स्कूल के बच्चों ने खेलों के रण में अपना कौशल दिखाया और बताया हम भी किसी से कम नहीं न्याय पंचायत निसोई में खेलों का अयोजन बेहटा बुजुर्ग स्टेडियम में किया गया सभी स्कूलों से आए प्रतिभागी बच्चों द्वारा 500.200.100.400 दौड़ लम्बी ऊंची कूद खो खो कब्बड्डी आदि खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए वता दिया हम में भी है दम नहीं किसी से कम खेलो का अयोजन न्याय पंचायत प्रभारी करुणा शंकर रस्तोगी ने किया सभी प्रतीभोगिताऐ राविन्द सिंह लालित मोहन सिंह प्रेमपाल की देखरेख में सम्पन्न हुई कार्यक्रम सम्मान पर सभी बच्चों को खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने पुरुस्कार व आशीर्वाद दिया इस दौरान सभी बच्चों को भोजन की व्यवस्था बेहटा बुजुर्ग स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा अपने विधालय में बनाकर स्टेडियम में सभी बच्चों को भोजन खिलवाने में मुख्य भूमिका रही इस मौके शिक्षक रविशंकर राजेश नेहा पूजा इसरार अहमद बृजलाल वर्मा राजवीर प्रवीन सिंह आदित्य विक्रम राजीव आदि मंच का संचालन जैनेन्द्र भारद्वाज ने किया
