नवाबगंज/बरेली। थाना नवाबगंज के वार्ड २५ के निवासी रामौतार गंगवार ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है बिजामऊ रोड से आरपी राइस मिल के पास से रामौतार गंगवार सवारी का सामान लेकर जा रहा था तभी रास्ते में आरपी राइस मिल के पास प्लाटिंग कर रहे वीरपाल यादव ने बुलेट मोटरसाइकिल रास्ते में खड़ी कर दी थी जिसको लेकर ई रिक्शा चालक ने हटाने की बात कही तो अपनी दबंगई दिखाते हुए बुलेट मलिक वीरपाल यादव अपना रोड का हवाला देते हुए कहा कि यह मेरा रोड है यहां से गाड़ी आपकी नहीं जाएगी जिसका विरोध ई रिक्शा चालक ने कर तो उसको महंगा पड़ गया।

रामौतार गंगवार में आरोप लगाया बुलेट मलिक वीरपाल ने गंदी गंदी गालियां जाति सूचक शब्द कहते हुए उसका गला पकड़ कर गालियां देने लगा जिसका विरोध रामौतार ने किया रामौतार ने पुलिस को तहरीर देकर बीरपाल नाम के व्यक्ति के ऊपर मारपीट का आरोप लगाया है वहीं पुलिस ने वीरपाल की तहरीर पर पुलिस ने घटना की जांच कर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
संवाददाता कुलदीप सक्सेना नबाबगंज बरेली।