रिपोर्ट कमलजीत सिंह देवरनिया

केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने दिलाई मंजूरी।
रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने जताया आभार ।

देवरनियां । एक अरसे से आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बने बरेली जनपद की आखिरी सीमा का‌ रिछा-जहानाबाद मार्ग का डेढ किलोमीटर हिस्सा के चौडीकरण को मंजूरी मिल गाई है।

इस मामले में प्रयासरत रिछा राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी की मेहनत रंग लाई है। उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय मंत्री के प्रतिनिधि का आभार जताया है।


बरेली-नैनीताल हाईवे और आसाम रोड को जोडने वाले रिछा-जहानाबाद मार्ग का चौदहा किलोमीटर हिस्सा रिछा रेलवे फाटक से कुंडराकोठी तक 2015 में ही चौडीकरण हो गया था,

मगर कुंडराकोठी से बालपुर बरेली जनपद की आखिरी सीमा और पीलीभीत जनपद की सीमा तक डेढ किलोमीटर हिस्सा सिंगल लेना था,जिससे आए-दिन हादसे होते रहते थे

और आम जनमानस के लिए यह परेशानी का सबब बना हुआ था। काफी समय से लोग दो किलोमीटर सिंगल लेन रोड के डबल लेन रोड की मांग कर रहे थे,मगर उनकी फरियाद कहीं सुनी नहीं जा रही थी। इससे चावल के हब रिछा के लिए बाहर से आने वाली धान की गाडियों के लिए भी खतरा बना हुआ था।


क्षेत्र वासियों की मांग और धान की आने वाली गाडियों की दिक्कत को देखते हुए रिछा राइस मिलर एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने पिछले दिनों पीलीभीत-बहेडी लोकसभा से सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा

बरेली सांसद छत्रपाल गंगवार, मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ और केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से डेढ किलोमीटर मार्ग के चौडीकरण की मांग की थी।

उनकी इस मांग पर केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद द्वारा डेढ किलोमीटर मार्ग कुंडराकोठी से बालपुर तक के लिए चौडीकरण को मंजूरी दिला दी गई है। इसका निर्माण जितिन प्रसाद की सांसद निधि से होगा।
रिछा राइस मिलर एसोसिएशन ( रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाज़ी ने बताया, उन्होंने इसके लिए केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि रवि मल्होत्रा से मिलकर केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया है।

और उन्हें स्वागत समारोह के लिए आमंत्रित किया है।
श्री नियाजी ने बताया सांसद प्रतिनिधि रवि मल्होत्रा ने उन्हे फोन पर मैसेज के माध्यम से रोड का चौड़ीकरण पास होने की जानकारी दी इसके बाद अतहर हुसैन ने केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद को बधाई दी। कहा इससे पहले पूर्व में जो भी मुद्दे उठाए गए उन पर कार्रवाई हुई है।


… जाम‌ की समस्या भी होगी दूर, एसपी‌ ट्रैफिक ने दिया भरोसा।
अतहर हुसैन ने बताया के उनको एसपी ट्रैफ़िक बरेली अकमल खान और टीआई मुनीश शर्मा से फोन पर वार्तालाप हुई, जिसमें उन्होंने परेशानी का सबब बने जाम से निजात दिलाने को रिछा रेल्वे क्रॉसिंग पर डिवाइडर लगवाए जाएंगे, और एक कांस्टेबल और दो होमगार्ड खड़े किए जाएंगे, जिससे की क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से राहगीरों व क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात मिल सके।

इस संबंध में रिछा पुलिस चौकी इंचार्ज कुशलपाल सिंह ने हुसैन मिल स्थिति राइस मिलर एसोसिएशन कार्यालय पहुंच कर, रिछा स्टेशन क्रॉसिंग पर जाम से जुड़े सुझावों और राइस मिलर के लोगों की सुरक्षा को लेकर अतहर हुसैन से मुलाक़ात की।‌

चौकी इंचार्ज ने बताया वह हर तरह से तत्पर है मिलर्ज़ की समस्याओं और सुरक्षा को लेकर क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी।


सांसद प्रतिनिधि से मुलाकात करने वालों में रिछा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतहर हुसैन नियाजी के अलावा उपाध्यक्ष नदीम अहमद उर्फ गुड्डू, शकील अहमद, बाबू जुबैर अहमद शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!