भीम आर्मी ने दी 24 घंटे में कार्यवाही न करने पर चक्का जाम करने की चेतावनी
संवाददाता बबलू सागर के साथ सूरज सागर आंवला बरेली।
अलीगंज/बरेली । कस्वा अलीगंज के रहने वाले अमर सिंह ने बताया रविवार को कस्वे में चल रही रामलीला देखने गया था आरोप है कि तभी अलीगंज के रहने वाले कुछ लोगों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गालियां देते हुए ये कहते हुए मारा पीटा कि मेला देखने क्यों आया।

रामलीला मंच पर फिल्मी गानों पर बाल बालाओं द्वारा अश्लील डांस करने के दौरान बनाया गया वीडियो, वायरल वीडियो
मामले की भनक जैसे ही भीम आर्मी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को हुई तो तुरंत ही सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता थाना अलीगंज पहुंचे और कार्यवाही की मांग की भीम आर्मी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुरादाबाद मंडल प्रभारी अधिवक्ता अजय प्रधान ने बताया अलीगंज कस्बे में चल रही रामलीला मंच पर लगातार बाल बालाओं से ठुमके लगवाऐ जा रहे । जबकि शासन प्रशासन की तरफ से ऐसा पाये जाने पर संबंधित थाना प्रभारी पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए जा चुके हैं फिर भी अलीगंज कस्बे में संचालित की जा रही रामलीला में लगातार बाल बालाओं द्वारा फिल्मी गानों पर अश्लील डांस किया जा रहा था।
अजय प्रधान ने बताया भीम आर्मी के हमारे स्थानीय सदस्यों पदाधिकारियों द्वारा उक्त अश्लील डांस के विषय में पुलिस को सूचित किया गया जिससे रंजिश मानते हुए साजिशन हमारे समाज के व्यक्ति के साथ ये गंभीर हत्यारूपी मारपीट की घटना की गई। जिससे कि शिकायतकर्ताओं के अन्दर उनकी दहशत बनी रहे और भविष्य में धार्मिक मंच पर अश्लील नृत्य चलता रहे । वहीं मामले में अधिवक्ता अजय प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा थानाध्यक्ष द्वारा धार्मिक मंच पर चल रहे अश्लील डांस को न तो रूकवाया गया न ही कमेटी के सदस्यों पर कोई कार्यवाही की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि कीमत अच्छी मिली होगी ।

उक्त मामले आज थाना पुलिस से भीम आर्मी के पदाधिकारियों काफी झड़प हुई जिसके बाद थाना पुलिस के रवैए को देखते हुए भीम आर्मी पदाधिकारीयों द्वारा अगले 24 घंटे में मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियो को जेल न भेजने पर 16 अक्टूबर को पुनः थाना पुलिस के विरोध में अलीगंज का चक्का जाम करने का की चेतावनी दी गई इस दौरान मुख्य रूप से भीम आर्मी प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मुरादाबाद मंडल प्रभारी अधिवक्ता अजय प्रधान, भीम आर्मी बरेली मंडल प्रभारी आकाश बाबू, भीम आर्मी पूर्व जिला संयोजक आकाश सागर, शिवम भारती, शिवम उर्फ़ शिवा, जगत सिंह, रवि सागर, सोनू सागर, अमित कुमार, आरिश खान, अनूप सागर, सुशील सागर, शंकर वाल्मिकी, प्रभाकर चौधरी, शंख प्रताप, अमर सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।