संवाददाता बबलू सागर आंवला बरेली
आंवला/बरेली। ग्राम राजपुर कलां के प्रमुख व्यवसायी एवं समाजसेवी का दिल का दौरा पढ़ने से निधन हो गया । सराफा,कपड़ा, बर्तन एवं किराना,परचून का व्यापार करने वाले व्यवसायी रवि वर्मा की दिनांक 29 नवंबर को दिल का दौरा पढ़ने के कारण मृत्यु हो गई रवि वर्मा एक व्यापारी होने के साथ-साथ समाजसेवी भी थे ग्राम वासियों ने बताया गांव में होने वाले सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में काफी सहयोग करते थे एवं बढ़ चढ़कर सम्मिलित होते थे बताया जाता है की रवि वर्मा अपने रिश्तेदार की बेटी के शादी समारोह में सपरिवार गए हुए थे जहां पर कल सुबह के समय उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जब तक उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया तब तक उनकी मृत्यु हो गई मृत्यु की सूचना पाकर परिवार में हाहाकार मच गया कल शाम उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया गांव में इस घटना से शोक व्याप्त है