बरेली। शासन के निर्देशानुसार बीएसए संजय सिंह एवं बीईओ फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में यूपीएस रजऊ में संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें न्याय पंचायत रजऊ के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इन खेल प्रतियोगिताओं में प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के कक्षा पांच के शौर्य प्रताप सिंह ने पचास मीटर और चार सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के ही वंश राजपूत ने दो सौ मीटर और सूरज ने सौ मीटर दौड़ में बाजी मारी। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के प्रज्ञन्य शर्मा योगा प्रतियोगिता में प्रथम रहे। प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला की कबड्डी टीम भी प्रथम व खो खो टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में भी प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला के वंश राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सूरज, पंकज, जीतू, नैतिक, शौर्य प्रताप सिंह, विवेक, वंश राजपूत, विष्णु, प्रज्ञन्य शर्मा, हर्षित, शिवशांत और हर्षित ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। राज्य पुरस्कृत विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा के नेतृत्व में विद्यालय स्तर पर नियमित खेल, नृत्य, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन होता रहता है।

कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल जैन, विमलेश्वरी देवी, प्रीति, एस एम सी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, डीएलएड प्रशिक्षु रमन ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत कौसर अनीस, सी. एल . चौधरी, डॉ. अमित शर्मा तथा रुचि सैनी आदि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित करके तथा सी. एल . चौधरी तथा रजऊ के ग्राम प्रधान श्री वीरेंद्र सिंह के द्वारा छात्रों को झंडी दिखाकर की गई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया गया । सभी प्रतियोगियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कौसर अनीस, सी. एल. चौधरी, रुचि सैनी, नोडल शिक्षक महेश भाई, डॉ. अमित शर्मा, लोचन सिंह, रमन शर्मा, हेमेंद्र सिंह, निकिता, सबिहा परवीन, प्रीति दीक्षित, मोइनउद्दीन रजा खान, श्याम सिंह, नंदलाल, महेश पाल, संगीता, भूपकुमारी, उमेशपाल, शिल्पी अग्रवाल, दिव्या, वेदप्रकाश, धनेश चौरसिया, राधा भारती मैडम, डॉली जायसवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री महेश भाई ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!