सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर संज्ञान लेने की मांग।

देवरनियां। दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाते समय नगर पंचायत देवरनियां के चेयरमैन और उनके पुत्र सम्मान और गरिमा ही भूल गाए। अब फोटो वायरल के बाद कार्रवाई की मांग उठ रही है।
सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री समेत शासन-प्रशासन के अफसरों को भेजी गई शिकायत में भाजपा नेता विपिन गंगवार ने कहा कि जयंती मनाते समय अधिशासी अधिकारी ने तो जूते उतार दिए, मगर नगर पंचायत चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी और उनका पुत्र चेयरमैन प्रतिनिधि अजीम अंसारी टिटू और वार्ड तेराह,छह के सभासद जूते-चप्पल पहने रहे।

विपिन गंगवार ने इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई है।
इस संबंध में चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी का कहना है, कि भूलवस ऐसा हो गया, हम दोनों महापुरुषों का सम्मान करते हैं। आगे से इसपर ध्यान दिया जाएगा।