11दिसम्बर को प्रदर्शन करने वालो मे से 11 लोग प्रशासन और प्रबंधक के बीच होगी बातचीत
मुदित प्रतापसिह ने कहा 11तारीख को अगर मागे पूरी नहीं हुई तो फिर से धरना दिया जाऐगा।
रिपोर्ट -सूरज सागर/सद्दाम खान
बिशारतगंज/आंवला। इस्माइलपुर गांव के पास बन रही फैक्ट्री में 50% क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार की मांग को लेकर वार्ड 40 की सदस्य प्राची सिंह के पति मुदित प्रताप और हठयोगी विजय देवनाथ महाराज क्षत्रिय महासभा के लोग सोमवार को धरना स्थल पर तय समय के अनुसार धरना स्थल पर जाने को तैयार हुए गए तो पहले तो है योगी बाबा विजय देवनाथ को आधे रास्ते से ही पुलिस ने रोक लिया और उनके आश्रम पर लाकर नजरबंद कर दिया।
इसके बाद करीब 10:00 बजे मुदित प्रताप सिंह क्षेत्रीय लोगों के साथ निसोई गांव से जब धरना स्थल की ओर बढ़े तो फैक्ट्री से कुछ पहले पुलिस ने उनको रोक दिया इसके बाद एसडीएम आंवला नहने राम और को आंवला co निलेश मिश्रा की बात कह कर प्रदर्शनकारी रुके रहे इसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम आंवला और co आंवला ने मुदित प्रतापसिंह से वार्ता की और मौजूद प्रदर्शनकारियों को समझाया इसके बाद तय हुआ की 11 दिसंबर को एसडीएम आंवला कार्यालय में मुदित प्रताप सिंह की ओर से 11 लोग होंगे और फैक्ट्री प्रथम प्रबंधन के लोगों की मौजूदगी में वार्ता कराई जाएगी इस आश्वासन पर सभी प्रदर्शनकारी शांति व्यवस्था के साथ वापस लौट आए।