रिपोर्टर बबलू सागर ✍️
बरेली । सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले का दलित समाज ने विरोध शुरू कर दिया है। भारत बंद के ऐलान के बाद दलित समाज के कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले व भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी समेत तमाम संगठनों केहजारों लोग सड़कों पर उतरे। लोगों ने सड़कों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सैकड़ों प्रदर्शनकारी चौकी चौराहे पर बैठ गए। जय भीम जय भीम नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्ट्रेट के सामने खूब नारेबाजी की।

भारत बंद के ऐलान के बाद बसपा समेत तमाम दलित संगठन बरेली के सेठ दामोदर दास पार्क में भी इकट्ठे हुए। कई दलित संगठनों के साथ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी कांशीराम के कार्यकर्ताओं ने विरोध में प्रदर्शन किया। भीम आर्मी के बरेली मंडल अध्यक्ष विकास बाबू अपने तमाम समर्थकों के साथ सेठ दामोदर दास पार्क पहुंचे। आरक्षण वर्गीकरण फैसले पर नाराजगी जताई।


लोगों ने कहा कि आरक्षण के अंदर आरक्षण देकर दलित समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। वह इसका पुरजोर विरोध करते है। सुप्रीम कोर्ट के आये फैसले पर दलित समाज के लोगों में नाराजगी है। समाज नहीं चाहता है कि उनके आरक्षण में आरक्षण का वर्गीकरण किया जाए।वहीं सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में बरेली से लेकर बरेली देहात में आंवला, सिरौली, मीरगंज, फरीदपुर, फतेहंगज पूर्वी व वेस्ट में भी पुलिस अलर्ट जारी रहा भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया जहां-जहां संगठनों ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौपें वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। देहात क्षेत्र में एसपी साउथ मानुष पारीक और और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा पूरी तरह से अलर्ट रहे। सभी जगह सीओ भी फोर्स के साथ अलर्ट रहे।प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी बरेली मंडल अध्यक्ष बिकास बाबू जिला अध्यक्ष दुर्वेश अली, तौफीक प्रधान, प्रदेश सचिव राजेंद्र गुजर, प्रदेश संगठन मंत्री संजीव सागर, राष्ट्रीय कमेटी सदस्य अच्छन अंसारी, प्रदेश कमेटी सदस्य सुशील गौतम, प्रदेश कमेटी सदस्य अतुल वाल्मिकी, रबी कुमार सागर जिला संगठन सचिव भीम आर्मी,ओमवीर सिंह आजाद विधानसभा अध्यक्ष, विथरी चैनपुर, बिनोद कुमार आजाद सेक्टर अध्यक्ष विथरी चैनपुर आजाद समाज पार्टी कांशीराम, प्रियांशु सागर आजाद महासचिव विथरी चैनपुर,अमन कुमार आजाद इस्माईलपुर,अरून कुमार आजाद इस्माईलपुर,संजय सागर,हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।