जल्दी खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये।
देवरनिया । कोतवाली क्षेत्र मे लगातार गौहत्या होने के सम्बध मे ज्ञापन सौंपा गौ कोतवाली प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को दिया। वही प्रदेश अध्यक्ष ढाकन लाल गंगवार ने कहा कोतवाली देवरनिया क्षेत्र मे लगातार हो रही । गौ हत्या शर्मनाक है । जिसको लेकर अखिल भारतीय गौ रक्षा के प्रदेश मीडिया प्रभारी , बृजवासी गौ रक्षा संगठन व हिन्दू समाज के लोगो मे भारी अक्रोश है । बृजवासी गौरक्षक जिला अध्यक्ष । शान्ती पाल गंगवार ने कहा कि कृष्ण जन्म अष्टमी पर गरगईया के पास सिंघईया नदी किनारे संरक्षित पशुओ के अबशेष मिले थे । लेकिन एक माह वीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नही हुआ ।

तीन दिन पूर्व में ही कठार्रा ढाल इस्लामनगर के यूनिस के धान के खेत में संरक्षित पशुओ के अबशेष मिले लेकिन उसका भी खुलासा नही हुआ, जो कि बहुत दुखद् है । इस पर इंसपेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने संगठन को आश्वसन दिया कि शीघ्र ही दोनो घटनाओ का खुलासा होगा और दोषियों को सलाखो के पीछे होगे । ढाकन लाल गंगवार प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कोई निर्दोष जेल न जाये और दोषी बख्शा न जाये ज्ञापन में शामिल रहे , प्रदेश अध्यक्ष ढाकन लाल , प्रदेश सचिव प्रेम किशोर गंगवार , जिला अध्यक्ष शान्ति पाल गंगवार , अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश कुमार गंगवार , तेजपाल गंगवार , जिला महामंत्री संतोष गंगवार , जिला मंत्री ओमवीर सिंह चौधरी , तहसील प्रभारी विजय गंगवार , तेजपाल गंगवार ,कान्ता प्रसाद , जय प्रकाश कश्यप , अरविन्द शर्मा , विजय पाल , राजेन्द्र मौर्य आदि ।
,,,,,,,इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि संगठन के लोगों शिष्टाचार भेंट करने आये थे । गौ हत्या के सम्बन्ध में कोई बात नहीं हुई है।