बारह साल बाद जमीन छीन रहे दबंग दलित बुजुर्ग महिला काट रही अधिकारियों के चक्कर।
संवाददाता बबलू सागर/सूरज सागर आंवला बरेली। बरेली । तहसील आंवला के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव बचेरा की रहने वाली बुजुर्ग विधवा महिला चन्द्रकली ने बताया बारह वर्ष पहले उसने गांव के ही प्रमोद कुमार पुत्र जानकी प्रसाद से जमीन खरीदी थी। बैनामा के बाद स्वयं विक्रेता प्रमोद कुमार के द्वारा ही गाटा संख्या 198