बरेली। कोतवाली देवरनियां के गांव बकैनिया स्वाले निवासी सुमन का आरोप है कि उसकी देवरानी उससे झगडती रहती है। खेत में खडे यूके लिपटिस के पेडों को लेकर कहासुनी हो गई । इसी को लेकर देवरानी दर्शन देवी ने अपने भाई और दो अज्ञात को बुलाकर घर में घुसकर पति धर्मेन्द्र पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल पति का इलाज चल रहा है । जहां उसकी हालत नाजुक है।पुलिस ने सुमन की तहरीर पर दर्शन देवी, सुरेश, ठाकुरदास,रामेश, हुलासीराम समेत दो अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।
