देवरनियाँ। कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत भदरक निवासी शिव कुमार शर्मा पुत्र राज बहादुर शर्मा ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके बाबा बेचेलाल ने गांव में अपनी जमीन पर शिव मंदिर का निर्माण कराया था । जिसमें उसका परिवार व गांव के लोग भी नियमित रूप से पूजा पाठ करते हैं। गांव के ही गिरीश कृष्ण दत्त शर्मा गजेंद्र जितेंद्र एवं धर्मेंद्र शर्मा मंदिर की जमीन पर आए दिन कब्जा करने का प्रयास करते रहते हैं। और गांव के लोगों को भी मंदिर में पूजा पाठ करने से रोकते हैं। जिसकी वजह से कई बार बाद बिबाद भी हो चुका है। कुछ समय पूर्व उन्होंने मंदिर के सामने बड़े जमीन पर कब्जे के लिए से वहां पर लगी । फुलवारी का पेड़ काट दिए मना करने पर अमादा फसाद हुए और गंदी-गंदी गालियां दी।

उन्होंने कहा कि तुम सबको जान से मार देंगे । इसके संबंध में उन्होंने बीते 1 अगस्त को उप जिलाधिकारी बहेड़ी से शिकायत की थी। जिनके आदेश पर मौके पर निर्भर कार्य भी हुआ था ।जिससे उक्त लोग रंजिश मानने लगे। घटना बीते 3 अगस्त की है । दिन के करीब 4:00 बजे उक्त सभी लोग हाथों में असलहा, पूनिया, लाठी डंडा व फावड़ा लेकर शिव कुमार शर्मा के भाई राज कुमार शर्मा और उनके पुत्र सौरव शर्मा को घर के बाहर घेर लिया । और गंदी-गंदी गालियां देने लगे बोले कि तू शिकायत करता है । तुझे आज जान से मार देंगे। और हत्या करने के इरादे से लै सेन्सी वन्दूक से फायर कर दिया। फायर से गांव की औरतों के छर्रा लग गए ।इस दौरान उन्होंने पुलिस से साथ गडकर उनके भाई राज कुमार , सौरभ के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।

उपरोक्त सभी व्यक्ति अपराधिक प्रवृत्ति के साथी लोग हैं । और गांव में इनका आतंक चलता है । कोई भी इनके खिलाफ गवाही नहीं देना चाहता इनकी कोतवाली में हिस्ट्रीसिटरी खुली है। शिव कुमार का आरोप है कि उन्होंने 3 अगस्त को इस संबंध में कोतवाली देवरनियां व क्षेत्राधिकारी बहेड़ी को शिकायती पत्र दिया था । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उक्त लोग शिव कुमार व उसके परिवार को भयभीत कर रहे हैं और गंदी-गंदी गालियां देते हैं । और हाथों में हथियार लहराते हुए धमकी देते हैं कि हमारा कुछ नहीं बिगड़ेगा।

तुझे गांव से पलायन करना पड़ेगा । और हम जबरिया मंदिर की जमीन पर कब्जा करके ही दम देंगे। शिव कुमार के बहेड़ी न्यायालय में के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने गिरीश चंद्र शर्मा पुत्र बनवारी लाल, कृष्ण दत्त शर्मा पुत्र बनवारी लाल, गजेंद्र पुत्र कृष्ण दत्त, जितेंद्र पुत्र गिरीश चंद्र, धर्मेंद्र शर्मा पुत्र कृष्ण दत्त शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back
error: Content is protected !!