आंवला। सावन के पवित्र महीने में नागपंचमी के अवसर पर आंवला के अंतर्गत ढिलवारी स्थित प्राचीन पांडव कालीन श्री बालाजी हनुमत विग्रह धाम एवं प्रकाटेश्वर शिव मंदिर में देवों के देव महादेव का जलाभिषेक हुआ व समस्त आंवला एवं देश-प्रदेश के लिए सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। भगवान शंकर जी का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। इस पावन शुभ अवसर पर श्री श्री 1008 ब्रह्मऋषि बाल योगी श्री अमृत दास खाकी महाराज जी विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन बालाजी धाम महंत श्री बिरजू दास महाराज जी ने किया । रुद्राभिषेक आचार्य पंडित सचिन शर्मा ,शिवम शर्मा, दीपक शर्मा हरीश शर्मा एवं उनके समस्त विप्र बंधुओं द्वारा की गई । कार्यकर्ताओं में विशेष रूप से मनोज खंडेलवाल,अनूप सिंह ,मुन्ना श्रीवास्तव, सुनील ब्रजवासी ,विशेष सिंह ,मुकेश सिंह ,दिलीप माहेश्वरी, प्रवीण माहेश्वरी राज किशोर महेश्वरी, धर्मपाल श्रीवास्तव एवं समस्त ग्राम वासियों का सहयोग रहा।
