संवाददाता सूरज सागर बरेली।
बरेली । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बरेली के निर्देशन पर जनपद के सभी थानों पर प्रारम्भ हुई सुबह गणना व ब्रीफिंग की कार्यवाही ।

➤ सुबह 09.30बजे सभी थानों पर समस्त पुलिस बल को एकत्र कर प्रतिदिन उपस्थिति ली जाती है ।
➤प्रतिदिन थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण आयोजनों के सम्बंध में सभी को बताया जाता है और ब्रीफ़ किया जाता है।

➤ थाने पर प्राप्त शिकायतों एवं IGRS पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को पुलिसकर्मियों को आवंटित कर दिन में जाँच की कार्यवाही की जाती है।
➤ विभिन्न न्यायालय से जारी समन, वारंट पुलिसकर्मियों को आवंटित कर तामील कराया जाता है ।पुलिसकर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा जाता है।

➤पुलिसकर्मियों की वर्दी चेक कर सही तरीके से वर्दी धार किये जाने के सम्बंध में निर्देशित किया जाता है ।
➤शासन व मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों-आदेशों के सम्बंध में सभी को बताया जाता है।
