बेहतर व्यवस्था पर मितीपुर स्कूल की सरहाना।
देवरनियां/बरेली। शासन द्वारा कराई जा रही निपुण असिस्मेंट परीक्षा (नैट) के दूसरे और आखिरी दिन मंगलवार को कक्षा चार से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों परीक्षा हुई। ओएमआर शीट पर प्रशन हल किए गए।ब्लाक रिछा ( दमखोदा ) में बीईओ विवेक शर्मा के निर्देशन में एआरपी बलवीर सिंह, डॉ० देवकुमारी गंगवार, हरीश गंगवार ने दोपहरिया, सिंधौरा, मितीपुर, बाजपुर आदि स्कूलों में जाकर जायजा लिया। मितीपुर स्कूल में बेहतर व्यवस्था पर स्कूल इंचार्ज जेबा खान, पर्यवेक्षक गुलिस्ता,और शिक्षामित्र करुणा की सरहाना की गई।
इसके अलावा ब्लाक संसाधन केन्द्र रिछा पर बने कन्ट्रोल रुम से उक्त एआरपी द्वारा विद्यालयों से आने वाली समस्याओं का हल करते रहे। परीक्षा होने के उपरान्त शासन द्वारा उपलब्ध कराये गए। परख एप पर शिक्षकों द्वारा ओएमआर शीट को स्कैन करके परियोजना में जमा की गई। अब इस परीक्षा का परिणाम शासन द्वारा घोषित किया जाएगा।मंगलवार को ब्लाक में सम्पन्न हुई परीक्षा में कक्षा चार में 1981 में से 1903, कक्षा पांच 1967 में से 1876, कक्षा छह में 1181 में से 1138, कक्षा सात में 1062 में से 1012 और कक्षा आठ में 1074 में से 992 बच्चों कुल 93 प्रतिशत बच्चों नें परीक्षा दी।